जन्माष्टमी पर सीकर में होगा मटकी फोड़ का भव्य आयोजन, गोपी का सम्मान

सीकर। आगामी 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सीकर के जाट बाजार में मटकी फोड़ महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी मंगलवार को परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में दी गई, जहां पोस्टर विमोचन भी किया गया।
यह आयोजन टाइगर्स फोर्स के तत्वावधान में होगा और इसमें संकटमोचन हनुमान मंदिर तबेला के पीठाधीश्वर पवन महाराज पारसनाथ जी का सान्निध्य रहेगा। पिछले कुछ वर्षों से बंद इस कार्यक्रम को पुनः शुरू किया जा रहा है। मुम्बई की तर्ज पर ‘गोविंदा आला रे…’ की शैली में विभिन्न गोविंदा दल मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर पारसनाथ महाराज, अन्नपूर्णा आश्रम के पीठाधीश्वर अमरदास महाराज, सूर्य मंदिर के पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज, विप्र फाउंडेशन के पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुन्दरिया, श्रीश्याम बाबा भजन समिति के संस्थापक सचिव व प्रसिद्ध भजन गायक रामगोपाल गोपी, विप्र सेना के सुरेश पारीक, पवन दाधीच, तथा गौसेविका ज्योति तनवानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्याम भक्त रामगोपाल गोपी और गौसेविका ज्योति तनवानी को राधाकृष्ण की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन धार्मिक आस्था, उत्साह और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनेगा, जिसमें युवा दलों की भागीदारी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।