राजस्थान फाउंडेशन सऊदी अरब चैप्टर की स्थापना, प्रवासी राजस्थानियों को जोड़ने की दिशा में सरकार की नई पहल

जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक, दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर/रियाद। राजस्थान सरकार की प्रमुख संस्था राजस्थान फाउंडेशन ने प्रवासी राजस्थानियों को संगठित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सऊदी अरब में अपने चैप्टर की स्थापना की है। इस पहल का उद्देश्य विदेशों में बसे राजस्थानियों को एक साझा मंच पर एकत्र कर सांस्कृतिक, व्यावसायिक और शैक्षिक सहयोग को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन की निदेशक डॉ. मनीषा अरोड़ा ने सभी नवनियुक्त चैप्टर अध्यक्षों के साथ एक वर्चुअल बैठक आयोजित की। बैठक में विजय सिंह सोनी को सऊदी अरब चैप्टर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। फाउंडेशन ने चैप्टर के प्रभावी संचालन हेतु एक 10-सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता विजय सिंह सोनी करेंगे। समिति में सऊदी अरब में सक्रिय प्रवासी राजस्थानियों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। बैठक में चर्चा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई जिनमें मुख्यरूप से राजस्थान और सऊदी अरब के बीच व्यापार, निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर विचार किया गया।पर्यटन, शिक्षा और मारवाड़ी भाषा को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों की योजना बनी। सऊदी अरब में बसे व्यवसायियों, उद्यमियों और अधिकारियों को जोड़ने के संभावित प्रयासों पर चर्चा की गई। भविष्य की योजनाओं को भी शामिल किया गया। जिसमें प्रवासी राजस्थानियों को संगठन से जोड़ने हेतु सदस्यता अभियान चलाना। राजस्थान की संस्कृति, भाषा, कला और शिक्षा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने के लिए विशेष आयोजन करना। राजस्थान और सऊदी अरब के बीच पारस्परिक लाभकारी परियोजनाओं पर मिलकर कार्य करना आदि। सऊदी अरब चैप्टर कार्यकारिणी समिति के सदस्य विजय सिंह सोनी (अध्यक्ष), गौरी शंकर पारीक, अनिल मालपानी, राजीव कुमार, गौरव मेहता, प्रेम पुरुषोत्तम पुरोहित, लक्ष्मण सिंह परमार, क्षीरोद कुमार कल्याणी, रईस अहमद सैयद, मोहम्मद गुलाम खान हैं। राजस्थान फाउंडेशन की यह पहल न केवल प्रवासी राजस्थानियों को जोड़ने का कार्य करेगी, बल्कि सऊदी अरब के साथ सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक साझेदारी को नई दिशा भी प्रदान करेगी। यह चैप्टर राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उद्यमशीलता को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक सशक्त मंच सिद्ध होगा।