Uncategorized
वाइटलकेयर फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण व पौधा वितरण , आमजन को भी जोड़ा अभियान से

जयपुर, वैशाली नगर। वाइटलकेयर फाउंडेशन की ओर से शनिवार को वैशाली नगर क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों को पौधे वितरित कर हरित जीवन शैली अपनाने का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में वाइटलकेयर फाउंडेशन के चेयरमैन एवं ट्रस्टी, साथ ही क्रैडल चिल्ड्रन हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. आलोक चौधरी सहित समाजसेवी विधु भूषण त्रिवेदी मौजूद रहे। सभी ने स्वयं वृक्षारोपण कर पर्यावरण संवर्धन की दिशा में योगदान दिया। फाउंडेशन की ओर से बताया गया कि आने वाले समय में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी पौधा वितरण और वृक्षारोपण का सिलसिला जारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने अधिक से अधिक पौधे लगाने और लोगों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया।