Uncategorized
दिल्ली में एक शाम देश के नाम कार्यक्रम में जयपुर के आयुग स्वामी सम्मानित

जयपुर । जयपुर के 12 वर्षीय जूनियर मॉडल आयुग स्वामी ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। गत रविवार को दिल्ली में लिवोरा फ़्रेश द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम एक शाम देश के नाम में आयुग स्वामी को मल्टी टैलेंटेड चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों राजा मुराद, शहबाज खान, अंजली राघव, मुश्ताक़ ख़ान और रितु शिवपुरी की मौजूदगी में आयुग को यह सम्मान प्रदान किया गया।आयुग स्वामी मॉडलिंग की दुनिया में उभरते सितारे हैं और कई नामी ब्रांड्स के लिए कार्य कर चुके हैं। उनकी जीवनी तारे ज़मीन पर नामक मैगजीन में भी प्रकाशित हो चुकी है। इससे पहले भी आयुग सिनेमा जगत की कई नामचीन हस्तियों से सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। कम उम्र में मिली इस उपलब्धि से आयुग स्वामी आज की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गए हैं।




