वाइटलकेयर फाउंडेशन एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन परिषद के तत्वावधान में हरिपुरा, जयपुर में हुआ भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम
नीम, पीपल, जामुन, गुलमोहर, अशोक सहित अनेक पौधे लगाए गए

जयपुर। वाइटलकेयर फाउंडेशन एवं पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद द्वारा हरिपुरा, जयपुर में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पर्यावरणीय पहल में समाज के अनेक प्रमुख व्यक्तित्वों की उपस्थिति दर्ज हुई।इस अवसर पर प्लान्टेशन बोर्ड राजस्थान के चेयरमेन सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य हरियाली को बढ़ावा देना और भावी पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है।कार्यक्रम में सिविल लाइन विधानसभा से विधायक गोपाल शर्मा, परिषद के राष्ट्रीय निदेशक सुनील मुद्दगल, उपनिदेशक प्रवीण शर्मा, जिला प्रमुख अधिकारी विजेंद्र सिंह शेखावत, उप जिला प्रमुख अधिकारी सुनील बोहरा, कलेक्ट्री कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश पराशर, आध्यात्मिक चिकित्सक डॉ. तरुण माथुर, अभिषेक शर्मा सहित सैंकड़ों गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में नीम, पीपल, जामुन, गुलमोहर, अशोक जैसे छायादार एवं औषधीय गुणों से भरपूर वृक्ष लगाए गए। सभी ने पर्यावरण की रक्षा और वृक्षों के संरक्षण की शपथ भी ली।इस अवसर पर वक्ताओं ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में वृक्षों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और जनसामान्य से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उन्हें संरक्षित करें।कार्यक्रम की सफलता में वाइटलकेयर फाउंडेशन एवं परिषद के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।