Uncategorized

भगवान ही हैं असली आश्रय, भागवत कथा में बोले महंत मदन मोहन दास

 

जयपुर। श्री शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली शरण महाराज के सान्निध्य में श्रीधाम वृंदावन के महंत मदन मोहन दास महाराज ने सी स्कीम के युधिष्ठिर मार्ग स्थित बृज निकुंज में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में मंगलवार को कहा कि आज देश में अनेक जगद्गुरु हो गए हैं। इनकी संख्या इतनी हो गई कि समाज में कई बार हास्यास्पद स्थिति जाती है। जबकि वास्तविक जगद्गुरू केवल ठाकुर जी ही हैं।

इस मौके पर महाभारत प्रसंग, परीक्षित जन्म, भीष्म स्तुति, कुन्ती स्तुति पर प्रसंग पर प्रवचन हुए। भागवत कथा 21 सितंबर तक प्रतिदिन शाम पांच से रात्रि आठ बजे तक होगी। उन्होंने नामदेव, हरिदेव जैसे भक्तों के प्रसंगों को उद्घाटित करते हुए कहा कि भगवान हर जगह पर है। जिधर देखा उधर पाई झलक घनश्याम प्यारे की… भजन ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। आश्रय ही भगवान की असली भक्ति है। आश्रय केवल भगवान का लिया जाए संसारी का नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!