नवोदित लेखिका शालिनी की पुस्तक मेरी कलम से का विमोचन – सम्पर्क संस्थान का अभिनव प्रयोग

रुद्रपुर ( उत्तराखण्ड)
संपर्क संस्थान के तत्वाधान में नवोदित लेखिका “शालिनी शर्मा” की प्रथम पुस्तक “मेरी कलम की उड़ान का” विमोचन समारोह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती महेंद्री शर्मा, विशिष्ट अतिथि उत्तराखंडtv संचालक भानु चुघ व पुष्पा जोशी सहित उत्तराखंड की नामचीन कवयित्रियां व नवोदित कवयित्रियां उपस्थित रहीं। मंच संचालक मीना जोशी ने अपने कुशल मंच संचालन से पूरे कार्यक्रम को एक सूत्र में बांधकर कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
हल्द्वानी उत्तराखंड निवासी मानद सचिव ललिता कापड़ी के निर्देशन व संचालन में रुद्रपुर के नामचीन विद्यालय “संस्कार पब्लिक स्कूल” में विमोचन समारोह सम्पन्न हुआ। सभी अतिथियों ने नवोदित कवयित्री शालिनी शर्मा को शुभकामनाएं व आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती महेन्द्री शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए शालनी शर्मा को साधुवाद दिया व दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया। विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड टीवी संचालक भानु चुघ ने कहा सोशल मीडिया के इस दौर में भी यदि कलमकार अपनी कलम चला रहे हैं तो निश्चित ही समाज उन्नति करेगा। साहित्य का बड़ा हस्ताक्षर पुष्पा जोशी ने सम्पर्क संस्थान के कार्यक्रमों को उत्कृष्ट श्रेणी का बताया व लेखिका को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपने गीत “सखी तोरण द्वार सजाओ राम घर आए हैं” गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।विमोचन के पश्चात सीमा मौर्या ने “मां तुम्हारी सीख ने चलना सिखाया”, सोनी यादव ने ” मीत मन का उन्हें कोई मिलता नहीं”, लीलू रानी ने “ये भोर के तारे ये सुंदर फूल सारे”, मीना जोशी ने “हर लम्हा मुझको जीने दो, भीतर से बच्चा रहने दो”, रेनू उपाध्याय ने “दोस्ती कुछ खट्टी कुछ मीठी होती है”, अनीता ने “ये राहें कुछ कहना चाहती हैं”, शालिनी ने प्यार की गठरी संभालूं कैसे दिया, जो सम्पर्क ने प्यार दिया दिखाऊं कैसे”, ललिता कापड़ी ने अपनी कविता ” नहीं मिलता समाधान के साथ अपने मधुर स्वर में काव्य पाठ कर पुस्तक विमोचन के इस महत्वपूर्ण व अनुपम कार्य को सफल व सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।सम्पर्क संस्थान सदैव ही नवोदित साहित्यकारों को पहचान दिलाने व उत्कृष्ट लेखन के लिए प्रोत्साहित करने में अग्रणी रहा है।




