अरैल श्री सच्चा बाबा घाट( सेल्फी प्वाइंट) पर सरस्वती परिवार द्वारा चली स्वच्छता की बयार

अरैल सच्चा बाबा घाट (सेल्फी प्वाइंट)पर *सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से सहायक अध्यापक नीरज पाण्डेय जी के नेतृत्व में* दिनांक – 09.11.2025 को स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने घाट पर एकत्रित स्नानार्थियों , नाविकों ,तीर्थ पुरोहितों एवं स्वयंसेवकों से आस्था एवं सनातन धर्म की पहचान मां गंगा के गोद में लोग स्नान करने आते हैं लेकिन उसके साथ-साथ गंदगी का अंबार भी गंगा नदी में छोड़ जाते हैं, गंगा में डाले हुए मूर्ति जिसमें कांच, तार, लोहे की किल आदि चीजें लगे होते हैं गंगा स्नान करने आए लोगों के पांव में चुभ जाते हैं इससे लोग जख्मी हो जाते हैं ऐसे कृत को करने के लिए लोगों को मना किया इसलिए सभी से अपील है कि गंगाजल में स्नान करें, ना कि गंदगी डालें। अपने कुछ चंद शब्दों में स्वास्थ्य के बारे में भी लोगों को जागरूक किया और कहा कि सुबह नित्य करिए योग रहिए निरोग।
नव आगंतुक साथी इंदु प्रकाश सिंह ने कहा ने कहा* कि सरस्वती परिवार पिछले 8 वर्षों से अरैल घाटों पर स्वच्छता अभियान द्वारा साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं, इसलिए इस टीम के द्वारा आम जनमानस से भी अपील है,कि आप जुड़े और स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें।
कार्यक्रम में सर्वश्री कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडे, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, एडवोकेट आत्म प्रकाश यादव, सुनील कुशवाहा, संदीप केसरवानी, विकास मिश्रा,विनोद गुरानी, धीरज निषाद, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, शशिकांत पांडेय, पुष्पेंद्र द्विवेदी ,ज्ञान प्रकाश मिश्रा,दीपक दीक्षित, शिबू सिंह, हिमांशु उपाध्याय , शशि प्रकाश तिवारी, तुलसी तिवारी, उज्जवल यादव, गौरव यादव, सौरभ यादव,आर्यन यादव आदि उपस्थित रहे।




