इंद्रलोक फाउंडेशन ने 21 मूकबधिर बच्चों संग मनाया खुशियों भरा बाल दिवस

जयपुर। इंद्रलोक फाउंडेशन की डायरेक्टर इंद्रा जी ने बाल दिवस पर 21 मूकबधिर बच्चों के साथ मनाया खुशियों भरा उत्सव बाल दिवस के अवसर पर इंद्रलोक फाउंडेशन द्वारा अजमेर रोड, जयपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाउंडेशन की डायरेक्टर इंद्रा जी ने 21 मूकबधिर बच्चों के साथ केक कटवाकर बच्चों को प्यार और अपनत्व का अनोखा उपहार दिया।कार्यक्रम में ललिता जी टाक ने सहयोगी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चों को मिठाई, गर्म पहनने हेतु सॉक्स और खाने का सामान वितरित किया गया।बच्चों के चेहरों पर मुस्कान तब और खिल उठी जब उन्होंने विभिन्न गेम्स खेलकर बाल दिवस का भरपूर आनंद लिया। आयोजन के दौरान पूरे वातावरण में उत्साह, खुशी और स्नेह का माहौल छाया रहा।इंद्रलोक फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के विशेष बच्चों को खुशियाँ देना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है, जिसके लिए यह कार्यक्रम एक प्रेरक पहल साबित हुआ।




