कालवाड़ रोड झोटवाड़ा श्री श्याम मंदिर में प्रतिदिन सजता है भजन संध्या का दिव्य दरबार

जयपुर। कालवाड़ रोड स्थित झोटवाड़ा श्री श्याम मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिलता है, जहां वर्षों से प्रतिदिन तीन घंटे तक भक्तों द्वारा भजनों का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर परिसर में महंत रामजी लाल शर्मा के सान्निध्य में प्रतिदिन विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न होती है। पार्षद शेर सिंह धाकड़ के नेतृत्व में समय-समय पर भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिनमें श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में सहभागिता रहती है।
भजन संध्या में प्रतिदिन प्रमुख रूप से राधेश्याम सोनी, सोहनलाल माहेश्वरी, गिरधारी लाल जैमन, शिवजी राम, मनमोहन दाधीच अपनी मधुर सुरों से श्रोताओं को भावविभोर करते हैं और वातावरण को भक्तिमय बना देते हैं। उनकी मनोहारी प्रस्तुतियाँ भगवान को रिझाने के साथ-साथ भक्तों के मन को भी शांति और आनंद से भर देती हैं। मंदिर में आयोजित कार्यक्रमों की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने में जे. पी. गुप्ता, आर. के. अग्रवाल, महेश राजावत, हनुमान सिंह, पवन अग्रवाल सहित अन्य सेवाभावी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। हर आयोजन में मातृशक्ति का विशेष योगदान रहता है, जो बड़ी उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ भक्ति कार्यक्रमों को सफल बनाती हैं। श्री श्याम मंदिर का यह सतत भजन आयोजन न केवल क्षेत्रवासियों को आध्यात्मिक ऊर्जा देता है बल्कि झोटवाड़ा क्षेत्र में धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को भी निरंतर आगे बढ़ा रहा है।




