पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम — भारत विकास परिषद ने लगाए ट्री गार्ड

संवाददाता – लोकेश झा, समालखा
भारत विकास परिषद समालखा शाखा द्वारा गोल्डन पार्क एवं शिवपुरी समालखा में तीन-तीन ट्री गार्ड भेंट किए गए। जानकारी देते हुए परिषद के सचिव कुलभूषण अरोड़ा ने बताया कि आज सुबह परिषद के संरक्षक राजीव गुप्ता, पूर्व प्रधान सर्वजीत बंसल, प्रधान आनंद प्रकाश आर्य, शाखा संयोजक रवि सचदेवा एवं कोषाध्यक्ष सुनील मित्तल के सहयोग से कुल 6 ट्री गार्ड पेड़ों की सुरक्षा हेतु गोल्डन पार्क और शिवपुरी में लगाए गए।
परिषद के अध्यक्ष आनंद प्रकाश आर्य ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है।
सृष्टि को बचाने के लिए हमें पृथ्वी, जल और वायु के प्रदूषण को समाप्त करना होगा।
यदि हम पृथ्वी को सुंदर बनाना चाहते हैं तो पेड़ों से इसका श्रृंगार करना आवश्यक है।
छोटे पेड़ छोटे बच्चों के समान होते हैं — जिस प्रकार मां अपने बच्चे की सुरक्षा करती है, उसी प्रकार छोटे पेड़ों की सुरक्षा ट्री गार्ड करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि समालखा क्षेत्र में बंदरों और आवारा पशुओं के कारण छोटे पौधे अक्सर टूट जाते हैं और पेड़ का रूप नहीं ले पाते।
यदि हम पौधारोपण के समय ट्री गार्ड नहीं लगाते, तो यह एक प्रकार से पौधे की हत्या के समान पाप है।
इसलिए प्रत्येक पौधारोपण के साथ ट्री गार्ड अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर राजेंद्र वर्मा, सचिन गर्ग, राजपाल वशिष्ठ, राकेश सैनी, संजय कुच्छल, आनंद प्रकाश आर्य, रवि सचदेवा एवं पूर्व पार्षद कुलभूषण अरोड़ा उपस्थित रहे।




