डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप शर्मा का किया भव्य स्वागत

जयपुर। दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के हाल ही में सम्पन्न चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित होने के उपलक्ष्य में संदीप शर्मा का विप्र सेना जयपुर द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में साफा और माला पहनाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा का भी स्वागत कर उन्हें बधाई दी गई। कार्यक्रम का आयोजन विप्र सेना जयपुर के अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में किया गया। स्वागत समारोह में संगठन के दायित्ववान कार्यकर्ता मिथिलेश शर्मा, रामबाबू शर्मा, रविकांत गोड़, जगदीश बागड़ा, राहुल शर्मा, पुष्पेंद्र भारद्वाज, संदीप शर्मा, सागर शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा, हरीश शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने संदीप शर्मा को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा एवं न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में प्रभावी भूमिका निभाएगी।




