नागरिक सुरक्षा का 63वाँ स्थापना दिवस : डिवीजन 09 के वार्डनों का राज्य स्तर पर सम्मान

जयपुर। दिनांक 06 दिसम्बर 2025 को निदेशालय नागरिक सुरक्षा राजस्थान, जयपुर परिसर में नागरिक सुरक्षा का 63वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस राज्य स्तरीय आयोजन में जयपुर डिवीजन 09 के प्रभाग वार्डन सुशील कुमार प्रजापत को उनके सराहनीय और उत्कृष्ट सेवाभाव के लिए सम्मानित किया गया।उन्हें यह सम्मान भास्कर ए. सावंत (गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी जिला कलेक्टर, जयपुर तथा जगजीत सिंह मोंगा (निदेशक, नागरिक सुरक्षा, राजस्थान) के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रजापत को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दी गईं। सम्मान प्राप्त करते हुए सुशील कुमार प्रजापत ने यह सम्मान डिवीजन 09 की प्रशिक्षण टीम और सभी सक्रिय स्वयंसेवकों को समर्पित किया। उन्होंने डिवीजन के सभी वार्डनों व स्वयंसेवकों को धन्यवाद एवं साधुवाद प्रेषित किया। गौरतलब है कि ‘सक्षम जयपुर अभियान’ के अंतर्गत डिवीजन 09 द्वारा क्षेत्र के अनेक विद्यालयों में जाकर बच्चों एवं शिक्षकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसी प्रकार डिवीजन 09 द्वारा ऑपरेशन शील्ड के सफल संचालन और सक्रिय भूमिका के चलते भी उन्हें राज्य स्तर पर यह सम्मान प्राप्त हुआ। डिवीजन 09 के दो अन्य सदस्यों को भी राज्य स्तरीय सम्मान इस अवसर पर डिवीजन 09 के दो अन्य कर्मठ सदस्यों गजेन्द्र सिंह तंवर प्रशिक्षण टीम के प्रमुख एवं नियंत्रण कक्ष सहायक, राजेश वीर गुर्जर आपदा बचाव एवं खोज दल को भी राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया, जो डिवीजन 09 के लिए गर्व का विषय है।इस आयोजन ने नागरिक सुरक्षा की सेवाओं, समर्पण और टीम भावना को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान की।




