सुशासन पखवाड़ा के तहत खातीपुरा मंडल में विकास रथ यात्रा, सेवानिवृत्त सैनिक व प्रबुद्ध जन हुए सम्मानित

जयपुर। राजस्थान सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सुशासन पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत खातीपुरा मंडल में विकास रथ यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्ड 37 स्थित वीर शहीद मंगेश सिंह पार्क में सेवानिवृत्त सैनिकों एवं प्रबुद्ध जनों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।वार्ड 37 के सुशासन पखवाड़ा कार्यक्रम के संयोजक अजीत कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाना एवं समाज के लिए समर्पित व्यक्तित्वों का सम्मान करना है। सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त सैनिकों के योगदान को सराहा गया तथा प्रबुद्ध जनों को समाज के मार्गदर्शक के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में खातीपुरा मंडल अध्यक्ष सहित मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने राजस्थान सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों, पारदर्शी शासन एवं जनहितकारी निर्णयों पर प्रकाश डाला। विकास रथ यात्रा के माध्यम से वार्डवासियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की सहभागिता रही।



