हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को डॉ. प्रीता पंवार ने भेंट की पुस्तक ‘जर्नी: ट्रू स्टोरी ऑफ द सोल्जर’

विकास मिश्र। नजर इंडिया 24
नई दिल्ली। हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को 10 जनवरी को हरियाणा भवन में सुप्रसिद्ध लेखिका एवं शिक्षाविद् डॉ. प्रीता पंवार ने अपनी पुस्तक ‘जर्नी: ट्रू स्टोरी ऑफ द सोल्जर’ भेंट की। यह पुस्तक लेखिका के सैन्य अधिकारी पिता स्वर्गीय मेजर शिवराज सिंह पंवार द्वारा लिखी गई डायरियों पर आधारित है, जिसमें एक सैनिक के जीवन, संघर्ष, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रप्रेम को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इस अवसर पर डॉ. प्रीता पंवार ने मुख्यमंत्री को एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा, जिसमें राज्य के जिला पुस्तकालयों एवं राजकीय महाविद्यालयों में उक्त पुस्तक को संग्रहित कराने का अनुरोध किया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए उपयुक्त कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसी क्रम में डॉ. प्रीता पंवार ने अपनी यह प्रेरणादायी पुस्तक हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को भी भेंट की।
उल्लेखनीय है कि डॉ. प्रीता पंवार एक जानी-मानी कवयित्री होने के साथ-साथ पूर्व प्राचार्या रह चुकी हैं। वे एक लोकप्रिय शिक्षाविद् हैं तथा एक साहित्यिक संस्था की अध्यक्ष भी हैं। युवाओं में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना उनका प्रमुख उद्देश्य है।
पुस्तक ‘जर्नी: ट्रू स्टोरी ऑफ द सोल्जर’ न केवल सैनिक जीवन की सच्ची झलक प्रस्तुत करती है, बल्कि नई पीढ़ी को देशसेवा के लिए प्रेरित करने का सशक्त माध्यम भी बन रही है।



