नव वर्ष पर रेंजर्स ताइक्वांडो अकादमी में मेधावी खिलाड़ियों का सम्मान, पदक विजेता हुए पुरस्कृत

जयपुर।नव वर्ष के शुभ अवसर पर रेंजर्स ताइक्वांडो अकादमी में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एस जी एफ आई एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों, नवप्राप्त ब्लैक बेल्ट धारकों तथा अकादमी के वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अकादमी के मुख्य कोच सुरेन्द्र सिंह गुर्जर रहे, जबकि एनआरआई दिनेश सैनी एवं आदर्श कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एस जी एफ आई राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता राधिका शर्मा, भवानी सिंह, करण सिंह, पियूष अग्रवाल एवं भानु प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया। वहीं राष्ट्रीय एवं एस जी एफ आई रजत पदक विजेता अजय सिंह रावत, गोविंद सिंह, प्रवीण सिंह नाथावत एवं जयदीप सिंह तथा कांस्य पदक विजेता पूनम गुर्जर, निहान सैनी एवं ससांक यादव को भी सम्मान प्रदान किया गया।पाई ओलंपिक में पदक जीतने वाली वंशिका शर्मा (कांस्य) एवं नियति (स्वर्ण) को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नवप्राप्त ब्लैक बेल्ट धारक ख्वाइश राठौड़, मानवी गुर्जर, तनिषा कंवर, काव्या एवं नेहान सैनी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम में अकादमी की एशियन खिलाड़ी अनुष्का जांगिड़ सहित वरिष्ठ खिलाड़ी रेखा प्रजापत, भाविक सोनी, अंजलि ठाकुर, अलीशा सोनी, तिया शर्मा, जिया शर्मा, करण सिंह राठौड़, सुमेर सिंह, वैभवी कुमावत, नीतिका सैनी एवं यशवर्धन सिंह उपस्थित रहे।अकादमी प्रबंधन ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं। कार्यक्रम में खिलाड़ियों के अभिभावक एवं अकादमी से जुड़े सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे




