नवकार महामंत्र जाप का आयोजन

नानालाल आचार्य
नजर इंडिया 24
*उदयपुर*। जैन सोशल ग्रुप स्वास्तिक के तत्वावधान में रविवार को नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप का एक अत्यंत पावन, शांत एवं आध्यात्मिक वातावरण से परिपूर्ण आयोजन समूह के अध्यक्ष संजय धाकड़ के निवास स्थान पर श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस दिव्य अवसर पर समूह के सदस्यों ने पूर्ण आस्था, अनुशासन और भावनात्मक जुड़ाव के साथ सहभागिता कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष धीरज छाजेड़ ने नवकार महामंत्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह महामंत्र अनादि काल से मानव जीवन को सदाचार, संयम और आत्मिक शुद्धता की दिशा प्रदान करता आया है। नवकार महामंत्र का जाप मन को गहन शांति, आत्मा को स्थिरता तथा जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। यह महामंत्र ब्रह्मांड में स्थित समस्त अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय एवं साधु-साध्वियों को नमन करता है, जिनके दिव्य आशीर्वाद से जीवन की समस्त बाधाएं दूर होकर कार्य सिद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। आध्यात्मिक आयोजन में शशिपाल जैन, गौरव सुराणा, पंकज जैन, यशवंत तलेसरा, धीरज छाजेड़, संजय धाकड़, वीरेंद्र कावड़िया, राजेंद्र मेहता, प्रभात भंडारी एवं अंकुर लोढ़ा सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से सहभागिता निभाई। वहीं मातृशक्ति के रूप में चंचल छाजेड़, अनीता धाकड़, कविता सुराणा, विश्ल्या जैन, सरला मेहता, भावना कावड़िया, ऊषा तलेसरा, नीलम भंडारी, सरोज जैन एवं मीनाक्षी जैन की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक गरिमा एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष गौरव सुराणा ने सभी उपस्थित सदस्यों से नवकार महामंत्र के नियमित जाप को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का भावनात्मक आह्वान किया।
अध्यक्ष धाकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि आयोजन का संपूर्ण वातावरण दिव्य शक्ति, भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा से ओत-प्रोत रहा, जिसे सभी उपस्थित जनों ने आत्मिक रूप से अनुभव किया। अंत में सभी सदस्यों ने एक स्वर में भविष्य में भी ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया, ताकि समाज में आध्यात्मिक चेतना एवं सद्भावना का प्रसार होता रहे। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामूहिक एकता, भावनात्मक जुड़ाव और आत्मिक शुद्धता का भी सुंदर संदेश देकर सभी के हृदय में अमिट छाप छोड़ गया।




