ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन

अनामिका दुबे। नजर इंडिया 24
मुंबई,महाराष्ट्र साहित्यिक संस्था “राष्ट्रीय साहित्य नवरत्न मंच” के तत्वावधान में दिनांक 11/1/2026 को गूगल मीट के माध्यम से एक भव्य ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डी. एन. झा “दीपक” ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.राजेश तिवारी “मक्खन” उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन डॉ. रुपाली गर्ग और डॉ.अनामिका निधि द्वारा किया गया।काव्य गोष्ठी में देश के विभिन्न प्रांतों से जुड़े कवि-कवयित्रियों डॉ. रामनिवास तिवारी “आशुकवि “, शशिधर कुमार, शायर नेम सिंह, डॉ. राजेश तिवारी मक्खन, कविता पटेल,वृंदा वाणी, अंकुर तिवारी, बहाल सिंह बहाल कवि, डॉ. मुकुल तिवारी,डॉ. संजीदा खानम, नीरजा सिंह, डॉ. कल्पना भदौरिया “स्वप्निल”, डॉ. चंद्र कांत मिश्रा,वंदन शर्मा ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कविता, गीत, ग़ज़ल और नज़्म के माध्यम से प्रेम, सामाजिक सरोकार, नारी चेतना, देशभक्ति एवं जीवन दर्शन जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात एक से बढ़कर एक रचनाओं का पाठ हुआ, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। अध्यक्षीय उद्बोधन में डी. एन. झा “दीपक ” ने कहा कि डिजिटल माध्यम साहित्य को व्यापक मंच प्रदान कर रहा है और ऐसे आयोजनों से साहित्यकारों को नई ऊर्जा मिलती है।अंत में आयोजक संस्था संस्थापिका “डॉ.अनामिका दूबे निधि”, सह संस्थापक ” श्री रत्नेश दूबे” ने सभी प्रतिभागी कवियों, अतिथियों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे साहित्यिक आयोजनों के निरंतर आयोजन की बात कही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान/धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
राष्ट्रीय साहित्य नवरत्न मंच
साहित्यिक, संस्कृतिक संस्था
मुंबई,महाराष्ट्र




