शिवसेना के मुखपत्र सामना में संजय राउत के संपादकीय लेख में हिन्दू तालिबान शब्द का प्रयोग एक विकृत मानसिकता का पर्याय– विश्व सनातन संघ

डॉ राकेश वशिष्ठ। नजऱ इंडिया 24
जयपुर। महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद लगातार जारी है। नागपुर में हिंसा हुई और सियासत शुरू हो गई। अब सियासत उद्धव गुट की शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय को लेकर गरमाई है। इसमें शिवाजी और औरंगजेब पर लिखे गए संजय राउत के संपादकीय में हिंदू तालिबान शब्द का प्रयोग किया गया है, जिस पर घमासान छिड़ गया विश्व सनातन संघ ने कड़ी और तीखी प्रतिक्रिया देते हुए शिव सेना उद्धव गुट को मुस्लिम लीग और संजय राउत को मानसिक रोगी करार दिया है राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक के पश्चात् बयान जारी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा ने कहा कि संजय राउत ने शिव सेना के मुख पत्र सामना में प्रकाशित अपने संपादकीय आलेख में हिन्दू तालिबान शब्द का प्रयोग किया है जिसके साथ यह प्रतीत होता है कि शिवसेना उद्धव गुट तथाकथित मुस्लिम लीग बन चुकी है बाल ठाकरे आज जिंदा होते तो शिव सेना का यह हाल ना होता और इस प्रकार की हिन्दू विरोधी हरकते और बयान जारी ना होते।
चंद्रभान शर्मा ने कहा कि अभी संगठन सभी उपलब्ध वैधानिक विकल्पों की समीक्षा कर सामना के संपादक उद्धव ठाकरे, प्रबंध संपादक संजय राउत और प्रकाशक सुभाष देसाई के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सामना के संपादक उद्धव ठाकरे, प्रबंध संपादक संजय राउत और प्रकाशक सुभाष देसाई की होगी चंद्रभान शर्मा ने कहा कि सामना के संपादकीय में हिंदू तालिबान शब्द का इस्तेमाल कर हिंदू समुदाय का अपमान किया गया है। उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। अविलंब संजय राउत को पार्टी से निकाले और सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे।




