विद्यालाय उद्यम व आसरा फाउंडेशन की पहल, बालिकाओं में वैज्ञानिक सोच को मिल रहा नया आयाम

जयपुर। विद्यालाय उद्यम एवं आसरा फाउंडेशन, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झोटवाड़ा में 02 जनवरी से 05 जनवरी 2026 तक चार दिवसीय स्टेम कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला मेकर लैब प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य छात्राओं को विज्ञान एवं तकनीक का सरल, व्यावहारिक और अनुभवात्मक ज्ञान प्रदान करना है।कार्यशाला का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार जे. पी. शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता आलोक अवस्थी द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रमा सिंह सहित शिक्षकगण प्रतिभा एवं अरुणा उपस्थित रहीं। वहीं आसरा फाउंडेशन, जयपुर की ओर से सचिव मंगला शर्मा, गीतिका जांगिड़, राजेश शर्मा एवं विवेक शर्मा ने सहभागिता की।
कार्यशाला के दौरान छात्राओं को ब्रेडबोर्ड और Arduino जैसे आधुनिक टूल्स के माध्यम से हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक प्रयोगों से जोड़ सकें। यह प्रशिक्षण अनिल द्वारा प्रदान किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार, इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में वैज्ञानिक जिज्ञासा को विकसित करना, उनकी तार्किक सोच एवं समस्या-समाधान क्षमता को सुदृढ़ करना तथा उन्हें स्टेम क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की साझेदारियाँ विद्यालयों में समावेशी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण वातावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। चार दिवसीय इस स्टेम कार्यशाला से छात्राओं के लिए सीख, नवाचार और आत्मविश्वास के नए अवसर सृजित होने की उम्मीद जताई जा रही है।




