नवरात्रि पर ऑनलाइन अखंड ज्योत काव्य संध्या का आयोजन

स्वयं सिद्धा साहित्यिक संस्थान जयपुर राजस्थान के यूट्यूब चैनल पर नवरात्रि के पावन पर्व पर ऑनलाइन काव्य संध्या का आयोजन किया गया। इस काव्य संध्या में माँ कालरात्रि की आराधना में कई प्रसिद्ध कवयित्रियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं।
29 सितंबर को स्वयं सिद्धा साहित्यिक संस्थान जयपुर राजस्थान के यूट्यूब चैनल पर आयोजित इस कार्यक्रम में माँ विणा पाणी की वंदना अर्चना ने की, जबकि स्मिता शुक्ला ने सुंदर संचालन किया।- स्मिता शुक्ला,मधुर प्रधान,ललिता मिश्रा,अर्चना निगम, शिल्पी पचौरी सुनिता त्रिपाठी ‘अजय’,अमिता माथुर ,कार्यक्रम के अंत में स्वयंसिद्धा साहित्य संस्थान की संरक्षक ज्ञानवती सक्सेना ने माँ को वंदन व नमन किया और अपने वक्तव्य से सबको सुशोभित किया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ और सभी ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। सुनिता त्रिपाठी ‘अजय’, जयपुर राजस्थान



