पितामह फाउंडेशन की महिला टीम ने जरूरतमंदों को प्रेमपूर्वक कराया भोजन वितरण
जयपुर। पितामह फाउंडेशन के तत्वावधान में आज महिला टीम द्वारा सेवा और समर्पण का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया गया। संस्था की टीम ने मिलकर लगभग 35 किलो आटे की पूड़ियां व सब्जी बनाकर रोड नंबर 1, सीकर रोड, जयपुर पर प्रभु जनों को स्नेहपूर्वक भोजन कराया। संस्था की अध्यक्ष मेनका शर्मा ने बताया कि पितामह फाउंडेशन के सदस्य आपसी सहयोग से प्रति माह स्वयं भोजन पका कर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने बताया कि इस सेवा कार्य में सहयोगी सदस्य सुमन शर्मा, आशा शर्मा, शशि वर्मा, पारुल शर्मा, थानेश्वर शर्मा, अंकित प्रधान, भगीरथ जी अग्रवाल, आदित्य शर्मा, राजेश शर्मा और उमेश शर्मा का विशेष योगदान रहा। मेनका शर्मा ने कहा कि पितामह फाउंडेशन के सभी सदस्य सदैव सामाजिक उपयोगी कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं और मानवता की सेवा को ही सच्चा धर्म मानते हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने जयपुर हादसे में मारे गए लोगों की आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की।




