Uncategorized

उत्तराखंड स्थापना दिवस रजत जयंती पर ग्रोइंग विजडम एकेडमी एवं संपर्क संस्थान का भव्य आयोजन

ज्ञान से सशक्तिकरण – ग्रोइंग विजडम यूनिटिएटिव कार्यक्रम में शिक्षा, बाल मनोविज्ञान और कौशल विकास पर हुई चर्चा

 

हल्द्वानी।उत्तराखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर ग्रोइंग विजडम एकेडमी एवं संपर्क संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में “ज्ञान से सशक्तिकरण – ग्रोइंग विजडम यूनिटिएटिव” कार्यक्रम का भव्य आयोजन नगर निगम सभागार में किया गया। इस अवसर पर “ख्वाबों का गुब्बारा भाग-2” पुस्तक का लोकार्पण, नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग की ट्रेनी शिक्षिकाओं का सम्मान तथा बाल मनोविज्ञान और स्किल डेवलपमेंट पर परिचर्चा का आयोजन मुख्य आकर्षण रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि हिमांशु दुर्गापाल (ब्रांच हेड, नैनीताल बैंक), कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल लढ्ढा (अध्यक्ष, संपर्क संस्थान), महासचिव सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष परमानंद चावला, वरिष्ठ साहित्यकार गजेन्द्र बटोही, दामोदर जोशी ‘देवांशु’ और ललिता कापड़ी (डायरेक्टर, ग्रोइंग विजडम एकेडमी) ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र उपस्थित रहे। उन्होंने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उत्तराखंड के विकास में शिक्षा और महिला सशक्तिकरण की भूमिका पर अपने विचार रखे।

गीता मिश्रा की मधुर सरस्वती वंदना और हेमा हरबोला एवं मीनू जोशी द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने कार्यक्रम का वातावरण उल्लासमय बना दिया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्हों के साथ किया गया, जिनमें उत्तराखंड और राजस्थान की संस्कृति की झलक स्पष्ट दिखाई दी।बाल मनोविज्ञान एवं कौशल विकास पर चर्चा में गेस्ट स्पीकर्स डॉ. मंजूषा, डॉ. सीता एवं योगेश पांडे, एंकर स्मिता शाह और वंदना भारती ने बच्चों के मनोवैज्ञानिक व्यवहार, एंगर इश्यूज़ और क्षमताओं की पहचान पर उपयोगी विचार साझा किए।ख्वाबों का गुब्बारा भाग-2” की संपादक ललिता कापड़ी ने बताया कि यह पुस्तक एक मनोवैज्ञानिक प्रयोग है, जिसमें देशभर के 75 बाल कवियों की रचनाएं संकलित की गई हैं। पुस्तक की समीक्षा किरण वर्तिका ने प्रस्तुत की।कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल लढ्ढा ने संपर्क संस्थान की उत्तराखंड इकाई की सराहना करते हुए “सेव बेटी – सेफ बेटी” अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संस्था शिक्षा, साहित्य, समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है।कार्यक्रम का संचालन अरूणा शाह ने किया। उन्होंने ग्रोइंग विजडम एकेडमी की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था शिक्षा, कला और कौशल विकास के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है।इस अवसर पर मीना जोशी ने संपर्क संस्थान की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जगमोहन रौतेला, शालिनी शर्मा, कृष्णा, इंदु तिवारी, प्रदीप उपाध्याय, पूजा जोशी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में दिया, रेनू उपाध्याय, नेहा जोशी, सोनी रावत, ऊषा पलड़िया, डॉली, करन, अनीता और मनीषा भट्ट ने सक्रिय भूमिका निभाई।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए और राष्ट्रगान के साथ आयोजन संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!