रूप लक्ष्मी रिजॉर्ट, निवारू रोड (जयपुर) में विश्व सनातन संघ की अहम बैठक — नवनियुक्त धर्माचार्यों को दी गई जिम्मेदारियाँ, संतों ने रखा अपना मत

जयपुर। विश्व सनातन संघ की महत्वपूर्ण बैठक आज रूप लक्ष्मी रिजॉर्ट, निवारू रोड, जयपुर में आयोजित की गई। बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के संरक्षक श्री विष्णु दास नागा महाराज, राष्ट्रीय सलाहकार जे पी शर्मा, और राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राकेश वशिष्ठ ने की। राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभान हिंदू के निर्देश और धर्माचार्य प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रमुख स्वामी श्री मुक्तेश्वरानंद महाराज तथा राष्ट्रीय सचिव शिव शक्ति साधिका पूजा माता की अनुशंसा पर कई महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की गईं। श्री शांति धाम श्री मदजगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी, श्री अवधेश प्रपन्नाचार्य महाराज, राष्ट्रीय संरक्षक , नीरज स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज कामाख्या राष्ट्रीय संयोजक अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका साध्वी मीरा किशोरी, राष्ट्रीय महामंत्री, आचार्य उमेश महाराज राष्ट्रीय प्रचारक
इसके साथ ही धर्माचार्य प्रकोष्ठ में सभी संतों को औपचारिक रूप से सुशोभित किया गया।
संरक्षक श्री विष्णु दास नागा महाराज ने अपने उध्बोधन में कहा कि
सनातन संस्कृति को अधिक व्यापकता देने के लिए संगठन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारे संत समाज का उद्देश्य भारत में धर्म, संस्कार और अध्यात्म को नई दिशा देना है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा ने कहा कि नवनियुक्त धर्माचार्यों से अपेक्षा है कि वे पूरे भारतवर्ष में सनातन संस्कृति का भगवा परचम और ऊँचा करें। संघ आने वाले समय में बड़े पैमाने पर संत सम्मान और योद्धा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन करेगा।
राष्ट्रीय सलाहकार जे पी शर्मा कहा कि हम सभी धर्माचार्यों के आशीर्वाद से संगठन को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लेते हैं। सौहार्द और सनातन सेवा ही विश्व सनातन संघ का वास्तविक उद्देश्य है।
राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राकेश वशिष्ठ ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। प्रत्येक राज्य में सनातन योद्धाओं की नई टीम गठित की जाएगी और दक्षिण भारत सहित पूरे देश में संघ का विस्तार तेज गति से किया जाएगा।
राष्ट्रीय महासचिव (उत्तराखंड) अंकित शर्मा ने बताया कि जल्द ही संत सम्मान व सनातनी योद्धा रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के संतों और योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में मुख्यरूप से चंद्रभान शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष), जेपी शर्मा (राष्ट्रीय सलाहकार), डॉ. राकेश वशिष्ठ (राष्ट्रीय महासचिव), अंकित शर्मा उत्तराखंड, महामंत्री हनुमान स्वामी, मुख्य सचिव शंभू दयाल शर्मा, राष्ट्रीय सचिव धर्मप्रचारक रतन महाराज, प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह राठौड़, गौ रक्षक मोहित गौतम, जीडीपी मीडिया ग्रुप एडिटर सूरज ग्रहण शर्मा, अंश चौधरी, कोषाध्यक्ष भीम कुमार कुशवाहा, अध्यक्ष झुंझुनूं नरेंद्र सिंह शेखावत, अध्यक्ष बिकानेर हरिनारायण, सदस्य इन्द्र जी अग्रवाल सहित अनेक संत और पदाधिकारी उपस्थित रहे।




