Uncategorized

SIR कार्यक्रम के तहत बूथ 196–199 के मतदाताओं के लिए जागृति–शिक्षण कैंप आयोजित CEO जिला परिषद ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं की सराहना

 

जयपुर। राजस्थान में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ संख्या 196 से 199 के मतदाताओं के लिए जागृति–शिक्षण संस्थान के पास एक परिगणना प्रपत्र भरवाने एवं डिजिटाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (AERO), सुपरवाइज़र एवं संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के साथ-साथ स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के सक्रिय सहयोग से कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

मतदाताओं ने बताया कि इस प्रकार के कैंप से SIR-2002 से संबंधित विवरण खोजने में आसानी हुई तथा परिगणना प्रपत्र को सुव्यवस्थित तरीके से भरने में पूरा सहयोग मिला। कैंप के सफल संचालन में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मंजू शर्मा, इरशाद, आसिफ, मोहम्मद फै़सल एवं राजेंद्र शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज आयोजित इस कैंप का निरीक्षण CEO, जिला परिषद द्वारा किया गया, जिन्होंने कैंप की व्यवस्थाओं एवं संचालन की प्रशंसा की। कैंप के दौरान AERO श्रीमती सरोज पारीक, सुपरवाइज़र मनोज शर्मा, तथा BLO राकेश, शहजाद, अदनान अली और जाहिद उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!