कोहरे और ठंड में भी जारी रहा स्वच्छता का संकल्प सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने अरैल घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

प्रयागराज। स्वच्छता है एक नेक अभियान, आप भी दें अपना योगदान—इस संदेश को साकार करते हुए सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान, अरैल नैनी प्रयागराज द्वारा प्रतिमाह आयोजित किए जाने वाले स्वच्छता अभियान के तहत दिनांक 14 दिसंबर 2025 को अरैल घाट स्थित सेल्फी प्वाइंट पर भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया। कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की चादर के बावजूद संस्था के सदस्यों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ घाट की साफ-सफाई की।
अभियान का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने आम जनमानस, स्नानार्थियों, तीर्थ पुरोहितों एवं नाविकों से घाट को स्वच्छ रखने की अपील की और कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि सतत जन-आंदोलन है, जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। अभियान के दौरान घाट क्षेत्र में फैले कचरे को एकत्र कर साफ-सफाई की गई तथा लोगों को गंदगी न फैलाने और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में कुंवर जी तिवारी, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, ऋषि दीक्षित, एडवोकेट आत्म प्रकाश यादव, संदीप केसरवानी, विनोद गुरानी, धीरज राजवानी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, शशिकांत पांडेय, पुष्पेंद्र कुमार द्विवेदी, कार्तिकेय तिवारी, इंदु प्रकाश सिंह, प्रियांशु उपाध्याय, शिबू सिंह, उज्जवल यादव, आर्यन यादव, सौरभ यादव, सनी यादव, निर्मल कुशवाहा, तुलसी तिवारी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संस्थान द्वारा चलाए जा रहे इस नियमित स्वच्छता अभियान की स्थानीय नागरिकों ने सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।



