अंकित सेवा संस्थान के रक्तदान शिविर में 56 युवाओं ने किया रक्तदान

जयपुर। अंकित सेवा संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को निवारु लिंक रोड स्थित एस्पायर गुरु ऐकडमी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
अंकित सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि लोगों द्वारा रक्तदान से दिल कि सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है इसलिए समय समय पर रक्तदान करना चाहिए ।
इस अवसर पर समाज सेवक अजीत महला, दिनेश चौधरी, रामावतार रूडला, मोहरपाल सैन ने भी रक्तदान के महत्व के बारे में समझाया। कार्यक्रम संयोजक ललित बागड़ा, राहुल महला ने बताया कि शिविर में जेके लोन ब्लड बैक, जयपुर की टीम ने 56 युनिट रक्त संग्रहण किया। इस अवसर पर अमित, तेजपाल, मनीष, देवेन्द्र, विद्याधर, अनीश विक्रम बागड़ा, रवि कुशवाह आदि उपस्थित रहे।




