संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन आज, द ग्रेट खली आएंगे

नानालाल आचार्य
नजर इंडिया 24
उदयपुर।बजरंग क्लब कविता गांव के तत्वावधान में आयोजित की जा रही संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता एक बार फिर खेल प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पिछले पच्चीस वर्षों से निरंतर आयोजित हो रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ने क्षेत्र को कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खिलाड़ी दिए हैं, जिससे कविता गांव की पहचान खेल नगरी के रूप में स्थापित हुई है। प्रतियोगिता का आयोजन कविता उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया जा रहा है, जहां संभाग भर से आई टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। खेलों के प्रति युवाओं का उत्साह और दर्शकों की भारी उपस्थिति इस प्रतियोगिता की लोकप्रियता को दर्शाती है।
*रविवार को होगा भव्य समापन*
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय रेसलर ‘द ग्रेट खली’ शिरकत करेंगे। खली के आगमन को लेकर खिलाड़ियों और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। संयोजक कविता पूर्व सरपंच देवीलाल पालीवाल ,अर्जुन पालीवाल ने बताया कि द ग्रेट खली जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी की उपस्थिति से युवाओं और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा तथा उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजरंग क्लब का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देना और खेल संस्कृति को निरंतर आगे बढ़ाना है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में क्लब के सदस्यों, स्थानीय ग्रामीणों एवं खेल प्रेमियों का विशेष योगदान रहा है। आयोजन समिति को विश्वास है कि यह प्रतियोगिता आने वाले वर्षों में भी इसी तरह खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करती रहेगी।




