झोटवाड़ा में चाइनीस मांझे के खिलाफ सख्त अभियान, पोस्टर विमोचन कर दुकानदारों को दी चेतावनी

जयपुर।श्री राम जन सेवा समिति झोटवाड़ा, जयपुर की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व को सुरक्षित एवं पक्षी–मानव हितैषी बनाने के उद्देश्य से चाइनीस मांझे के खिलाफ जागरूकता एवं सख्त कार्रवाई का अभियान चलाया गया। यह अभियान झोटवाड़ा थाना पुलिस के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा एवं उपाध्यक्ष कपिल सोनी के नेतृत्व में क्षेत्र की पतंग दुकानों पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पोस्टर का विमोचन कर दुकानदारों को स्पष्ट एवं कड़ा संदेश दिया गया कि यदि किसी भी दुकान पर चाइनीस मांझा बेचते या रखते हुए पाया गया, तो झोटवाड़ा थाना द्वारा संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के अंतर्गत समिति पदाधिकारियों ने क्षेत्र की दुकानों पर जाकर चेतावनी संबंधी स्टीकर चिपकाए और दुकानदारों को जानकारी दी कि चाइनीस मांझा बेचना एवं उपयोग करना कानूनन अपराध है, जिससे पक्षियों एवं आम नागरिकों की जान को गंभीर खतरा होता है।
समिति अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा ने बताया कि यह अभियान जनहित और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है, ताकि मकर संक्रांति के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे चाइनीस मांझे का प्रयोग न करें और सुरक्षित, पर्यावरण–अनुकूल मांझे का ही उपयोग करें।




