वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच की मासिक ई-काव्य गोष्ठी सम्पन्न

वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच (वनकाम) की मासिक ई-काव्य गोष्ठी का आयोजन अपराह्न 4 बजे ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनकाम, दिल्ली की संरक्षक सुनीता बंसल ने की। मेघालय से वनकाम की अध्यक्ष शबरी सरकार मुख्य अतिथि रहीं, वहीं उत्तर प्रदेश से वनकाम की अध्यक्ष कुसुम सिंह अविचल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन जानी-मानी साहित्यकार सुनीला नारंग ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत रेणु रत्न मिश्रा द्वारा सरस्वती वंदना के सुमधुर गायन से हुई। इसके बाद राधा गोयल, मोहिनी पांडेय, रेणु रत्न मिश्रा, राजेश कुमार ‘राज’, शिखा खुराना, कुलदीप कौर दीप, उमंग सरीन, अंजू अग्रवाल उत्साही, अल्का माहेश्वरी, शबरी सरकार, कुसुम सिंह अविचल और सुनीला नारंग ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में सुनीता बंसल ने सभी रचनाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की और चंद्रयान प्रक्षेपण पर अपनी कविता भी सुनाई। अंत में कार्यक्रम का समापन सुनीला नारंग के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।




