Uncategorized
भारत मां का बेटा – शालिनी शर्मा

भारत मां की माटी से जन्मा एक वीर बालक था जिसका नाम ऋतिक शर्मा था वह बचपन से ही झंडा से बहुत प्यार करता था झंडा बनाता था और अपने घर को सजाता था उसके अंदर देशभक्ति की भावना इतनी प्रबल थी जब 15 अगस्त और 26 जनवरी में झंडा यहां वहां पड़ा हो।
वह बालक झंडे को उठाकर अपने घर ले जाता घर में सजाया करता था, ऐसे तो सभी लोग झंडे को खरीद कर एक दिन की शान दिखाते हैं किंतु यह भारत मां का बेटा खुद अपने हाथों से तिरंगा बनता।
बनाकर तीन रंग का तिरंगा अपने माथे को सजाता,राह मे गिरे तिरंगे को उठाकर हम सभी को यह सीख देता की एक दिन का वस्त्र नहीं यह भारत मां की पहचान है गिराओ ना इसे इस तरह जमीन पर यह हमारा अभिमान है।
शालिनी शर्मा
रद्रपुर उत्तराखंड



