दो माह बाद भी नियुक्ति से वंचित नए IAS, आखिर क्यों अटकी पोस्टिंग?

डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार। नजर इंडिया 24
जयपुर। राजस्थान सरकार एक और तो आईएएस अधिकारियों की कमी से जूझ रही है 45 आईएएस अधिकारियों के पास अतिरिक्त प्रभार है वहीं दूसरी ओर आरएएस से पदोन्नत होकर आईएएस बने 19 अधिकारियों को अभी तक दो महीने भी जाने के बाद भी पोस्टिंग नहीं दी गई है आखिर क्यों ? और क्यों अटकी हुई है इनकी पोस्टिंग ?
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) 30 जून, 2025 को 16 RAS अधिकारी नवनीत कुमार, सुखवीर सैनी, हरफूल सिंह यादव, राजेश वर्मा, सुरेश चन्द्र, महेंद्र खींची, अजीत सिंह राजावत, अवधेश सिंह, राकेश शर्मा, जगवीर सिंह, बृजेश चांदोलिया, डॉ. हरसहाय मीणा, जुगल किशोर मीना, राकेश राजोरिया, ललित कुमार और शिवप्रसाद सिंह आईएएस बन गए थे। तथा 18 अगस्त, 2025 को अन्य सेवा के 2022 के रिक्त 4 पदों के विरुद्ध 4 अधिकारियों को IAS बनाया, 2022 के इस सेवा के 4 रिक्त पदों के लिए सांख्यिकी सेवा से नीतीश शर्मा और नरेंद्र कुमार मंघानी शामिल, इसी तरह लेखा सेवा से अमिता शर्मा और बीमा प्रावधायी निधि सेवा से नरेश गोयल का IAS पद पर चयन, इन अधिकारियों को 2018 का बैच मिला।
*नवरात्रा मे मिलेगा तोहफा ?*
16 आईएस अधिकारी इस तो बन गए लेकिन अभी भी उनको आईएएस पद पर नियुक्ति का इंतजार है । प्रदेश में अभी वर्तमान में 82 आईएएस के पद खाली पड़े हैं और इस कारण 45 आईएएस अधिकारियों के पास अतिरिक्त प्रभार होने से काम का दबाव बना हुआ है लेकिन फिर भी सरकार इन नए बने 20 आईएएस अधिकारियों को पदस्थापन नहीं दे रही है।आखिर क्यों ? और इसके पीछे कारण क्या है ? अब तो विधानसभा का मानसून सत्र भी समाप्त हो चुका है। क्या श्राद्ध पक्ष समाप्त होने के बाद नवरात्र में इन नए आईएएस अधिकारियों को नवरात्र का तोहफा देगी ?




