भोलानाथ साहित्य संस्था की ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में सराबोर हुए कविगण, देशभर के कवियों ने दी प्रस्तुति

जयपुर, 21 जुलाई। भोलानाथ साहित्य संस्था समूह की ओर से एक भव्य ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्थापिका ललिता भोला ने की तथा संचालन मेघा अग्रवाल ने कुशलता से किया। कार्यक्रम में डॉ. रानी तँवर की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन में चार चाँद लगा दिए। गोष्ठी का मुख्य विषय सावन रहा, जिसमें देशभर से जुड़े कवियों ने अपनी रचनाओं से भोलानाथ की भक्ति और सावन की रिमझिम को शब्दों में पिरोया। भजन प्रस्तुति को ढोलक की थाप ने और भी मधुर बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना द्वारा सरोज चंद्रा पालीवाल और स्वागत गीत द्वारा कवयित्री उर्मिला पांडे ने किया। इस अवसर पर डॉ. रानी तँवर, नम्रता शर्मा, शिव प्रसाद, रमा भाटी, अनिता सिंह, सरोज चंद्रा पालीवाल, अनुराधा माथुर, सत्यरूपा तिवारी, डॉ. मीरा कन्नोजिया, उर्मिला पाण्डेय, निधि चौहान, मेघा अग्रवाल सहित अनेक कवियित्रियों ने सावन सोमवार और एकादशी से संबंधित भावपूर्ण काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था की संस्थापिका ललिता भोला, सचिव सत्यरूपा तिवारी तथा संयोजक एवं विशेष सलाहकार सरोज चंद्रा पालीवाल ने सभी सहभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस आयोजन को अविस्मरणीय पल के रूप में संजोने का संकल्प लिया। यह गोष्ठी भक्ति, भाव और सृजनशीलता का सुंदर संगम रही, जो सभी के मन को भावविभोर कर गई।