Uncategorized
झोटवाड़ा में नव प्रवेश विद्यार्थियों का अभिनंदन व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

झोटवाड़ा। शहीद मेजर आलोक माथुर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, झोटवाड़ा में नव प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों का तिलक, मौली और माला द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। हरियाली अमावस्या के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी अभिभावकों को पौधे भी वितरित किए गए।कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद शेर सिंह धाकड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विशेष अतिथियों में बच्चू सिंह धाकड़, राजेंद्र शर्मा, राज सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक का भी आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय हित के विभिन्न विषयों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई।