स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान, चमक उठा भोलेनाथ का धाम

प्रयागराज।श्रावण मास के उपलक्ष्य में सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के तत्वावधान में 10 अगस्त 2025 को श्री शूलटांकेश्वर मंदिर, अरैल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुशवाहा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने मंदिर परिसर और आस-पास फैली गंदगी को साफ कर परिसर को स्वच्छ और सुंदर रूप प्रदान किया।
संस्थान के सचिव कुंवर जी तिवारी ने कहा कि हम मंदिर में भगवान भोलेनाथ से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति और शांति की प्रार्थना करने आते हैं, लेकिन लौटते समय अक्सर पॉलिथीन, शीशियां, माचिस आदि कचरा वहीं फेंक जाते हैं, जिससे मंदिर परिसर में गंदगी फैल जाती है। उन्होंने आमजन से अपील की कि आस्था और सनातन धर्म के पवित्र स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने में सभी को सहभागी बनना चाहिए।
इस स्वच्छता अभियान में मनीष पांडेय, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, महेश प्रसाद केसरवानी, ऋषि दीक्षित, विकास मिश्रा, शशिकांत पाण्डेय, विनोद गुरानी, संदीप केसरवानी, धीरज राजवानी, निर्मल कुशवाहा, कार्तिकेय तिवारी, तुलसी तिवारी सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।