अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न वृद्धाश्रम निर्माण हेतु 8 करोड़ की घोषणा

जयपुर। अग्रवाल समाज समिति विश्वकर्मा द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने की।इस अवसर पर हाऊजी गेम, मेहंदी प्रतियोगिता, भाग-दौड़ सहित विविध सांस्कृतिक एवं मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्वान जनों एवं भामाशाह मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
समारोह में समिति द्वारा समाजहित में एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए 8 करोड़ रुपये की लागत से वृद्धाश्रम निर्माण की योजना प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल, वार्ड 6 के पार्षद महेश अग्रवाल, जीएसटी आयुक्त गुप्ता सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र अग्रवाल (मेडिकल वाले) ने कुशलतापूर्वक किया। समारोह के अंत में सामूहिक प्रीतिभोज का आयोजन हुआ, जिसमें समाजबंधुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।समिति के संरक्षक मुक्तिलाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वकर्मा अग्रवाल समाज समिति प्रतिवर्ष इस आयोजन को समाजहित में समर्पित भाव से संपन्न करती है।



