शिक्षक: समाज के निर्माता , लक्ष्यदीप पब्लिक स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस समारोह

जयपुर। झोटवाड़ा लक्ष्यदीप पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह दिन हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन का मानना था कि शिक्षा का उद्देश्य केवल जानकारी का संग्रह नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देना है।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के सचिव अधिवक्ता दीपक शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा शिक्षक केवल ज्ञान के स्रोत नहीं, बल्कि संस्कार, दिशा और प्रेरणा के स्रोत होते हैं। उनका प्रेरक संबोधन उपस्थित जनों के लिए शिक्षकों के महत्व और समाज निर्माण में उनकी भूमिका की गहराई को समझने का अवसर बन गया। समारोह में शिक्षा के महत्व पर स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार भी स्मरण किए गए। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि सच्चा शिक्षक वही है जो विद्यार्थियों की आत्मा को छूकर उसमें छुपी हुई शक्ति को पहचानने की प्रेरणा दे।वहीं नेताजी ने शिक्षा का सबसे बड़ा उद्देश्य बच्चों में ऐसा साहस भरना बताया जिससे वे सच के लिए लड़ सकें। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गण विनोद शर्मा, पिंकी शर्मा, कुसुम गुप्ता, त्रिभुवन कुमार, वैभव, कुसुम लता दीक्षित और अनीता वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी ने एक स्वर में यह स्वीकार किया कि शिक्षक ही सच्चे समाज निर्माता होते हैं और उनका योगदान राष्ट्र निर्माण के लिए अमूल्य ह।




