श्री कृष्णा आयुर्वेदिक सेंटर में नशा मुक्ति शिविर संपन्न, लगभग 80 लोग हुए लाभान्वित

जे पी शर्मा – मुख्य संपादक
जयपुर । मुरलीपुरा- दिनांक 7 सितम्बर 2025 को श्री कृष्णा आयुर्वेदिक सेंटर, मीणों की ढाणी, चरण नदी 2nd, मुरलीपुरा में एक दिवसीय नशा मुक्ति आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आयुर्वेद पद्धति से नशामुक्ति के उपायों की जानकारी प्राप्त की।शिविर के दौरान लगभग 80 लोगों ने लाभ उठाया और विशेषज्ञों द्वारा उन्हें परामर्श व उपचार प्रदान किया गया। इस अवसर पर डाॅ. जितेंद्र शर्मा द्वारा नशा मुक्ति आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण भी किया गया, जिससे लाभार्थियों को नशा छोड़ने की दिशा में सहयोग मिला।
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं जय शिव शंकर विकास समिति के अध्यक्ष रामनिवास बुनकर सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों और ग्रामीणों ने भी सहभागिता दर्ज कराई। वक्ताओं ने कहा कि नशा समाज की जड़ों को खोखला करता है और आयुर्वेद चिकित्सा इस बुराई से मुक्ति का एक प्रभावी साधन बन सकती है। ग्रामीणों ने भी ऐसे शिविरों को समाजहित में उपयोगी बताते हुए समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता जताई।



