हिमगिरी पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति पखवाड़ा और जागरूकता रोड शो निकाला

समालखा लोकेश झा
हिमगिरी पब्लिक स्कूल में नशा मुक्त युवा, विकसित भारत अभियान एवं सेवा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, स्कूल प्रबंधन और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रूबी श्योराण (अंतर्राष्ट्रीय युवा आइकन एवं हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर), मनमोहन भड़ाना के मामा सुधीर कुमार, डॉ. वीना अरोड़ा (हिंदू कल्याण फाउंडेशन की संस्थापक एवं अध्यक्षा), अभिनेता एवं मॉडल अस्तित्व बत्रा, विशिष्ट अतिथि सुभाष तोमर (डीएसपी, सीबीआई, दिल्ली), राजेश बत्रा (प्रधानाचार्य, एवन पब्लिक स्कूल, तहसील कैंप, पानीपत), डॉ. गजेंद्र सिंह दहिया (राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदू कल्याण फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष), दयानंद खुंगर (कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष), डॉ. मनोहर लाल (हरियाणा अध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं समाजसेवक), किरण मलिक (राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला मोर्चा), विद्यालय की मैनेजर विजयलक्ष्मी राठी, राजबीर राठी, प्रिंसिपल प्रमोद राठी, विद्यालय सचिव जिले सिंह, जसबीर रूहल तथा उप प्रधानाचार्य रितु लठवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।राजबीर राठी ने अपने स्वागत भाषण में गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया। तत्पश्चात आठवीं एवं नौवीं कक्षा की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।सुभाष तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि नशे की लत केवल एक व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को खोखला कर देती है। हमारा कर्तव्य है कि युवाओं को सही दिशा दें और उन्हें शिक्षा, खेल तथा संस्कारों से जोड़ें।इसके उपरांत एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया गया। रूबी श्योराण ने अपने भाषण में कहा कि विद्यार्थियों को अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए। इसके बाद अस्तित्व बत्रा ने नशा मुक्ति एवं सामाजिक जागरूकता पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त डॉ. वीना अरोड़ा ने भी छात्रों को संबोधित किया।अंत में, स्कूल के प्राचार्य प्रमोद राठी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा रोड शो के लिए मार्गदर्शन एवं सुरक्षा नियमों की जानकारी दी।रोड शो की फ्लैग ऑफ सेरेमनी गुरुद्वारा के पास फ्लाईओवर के नीचे मुख्य अतिथि विधायक मनमोहन भड़ाना के मामा सुधीर कुमार द्वारा ध्वजारोहण के साथ शुरू हुई। छात्र-छात्राओं ने नारे लगाकर पोस्टर और प्लेकार्ड प्रदर्शित किए।कार्यक्रम का समापन निर्धारित अंतिम स्थल रेलवे स्टेशन, समालखा पर किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में पुलिस विभाग ने अहम भूमिका निभाई। विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग — दोनों का धन्यवाद किया।




