बाल सृजन का उल्लास — लक्ष्य दीप पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस 2025

जयपुर। लक्ष्य दीप पब्लिक स्कूल, निवारू रोड, झोटवाड़ा, जयपुर में इस वर्ष बाल दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित विविध कार्यक्रमों ने न केवल बच्चों की प्रतिभाओं को उजागर किया, बल्कि बाल दिवस के वास्तविक उद्देश्य—बच्चों में सृजनशीलता, आत्मविश्वास और अधिकारों के प्रति जागरूकता—को भी पूर्णतः सार्थक किया।
कार्यक्रम की शुरुआत लेख प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और बाल दिवस पर भावपूर्ण कविताओं के माध्यम से हुई। छोटे–छोटे बच्चों ने अपने कौशल, कल्पनाशक्ति और विचारों से उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विविध गतिविधियों ने कार्यक्रम को रंगों से सराबोर कर दिया और विद्यालय का वातावरण उत्सवमयी हो उठा।इस सफल आयोजन का श्रेय वरिष्ठ अध्यापिका पिंकी शर्मा तथा अन्य अध्यापकों—कुसुम गुप्ता, कुसुम लता दीक्षित, त्रिभुवन कुमार और वैभव कुमार—के समर्पित प्रयासों तथा विद्यार्थियों के उत्साह को जाता है। सभी ने मिलकर इस दिन को अविस्मरणीय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम के उपरांत लक्ष्य दीप शिक्षा समिति के सचिव, अधिवक्ता दीपक शर्मा ने छात्रों को बाल दिवस के महत्व पर प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने बताया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस मनाया जाता है, ताकि बच्चों के अधिकारों, शिक्षा, सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य के प्रति समाज सजग रह सके। उनका संदेश बच्चों के लिए मार्गदर्शक तथा शिक्षकों के लिए प्रेरक सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र शर्मा विनोद ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण ने बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास को और भी बढ़ाया।बाल दिवस का यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव था, बल्कि बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने और उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम भी साबित हुआ। लक्ष्य दीप पब्लिक स्कूल का यह प्रयास निश्चित ही सराहनीय और प्रेरणादायक है।



