Uncategorized
शहीद मेजर आलोक माथुर जी की पुण्यतिथि पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

जयपुर। शहीद मेजर आलोक माथुर जी की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 7 अक्टूबर 2025, मंगलवार को शहीद मेजर आलोक माथुर सेना मेडल मेमोरियल समिति एवं शैल्बी हॉस्पिटल के तत्वावधान में एक निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।यह शिविर जागृति विद्या मंदिर स्कूल, निवारू रोड, जयपुर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा। इस अवसर पर अनुभवी चिकित्सक दल द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं आवश्यक जांचें निःशुल्क की जाएंगी।
समिति ने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारें और इस शिविर का लाभ उठाकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाएं।यह आयोजन शहीद मेजर आलोक माथुर जी की स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।




