मुक्तिका पब्लिकेशन द्वारा आयोजित ‘राइटर ऑफ द ईयर सीज़न 3’ वर्ष 2025 के परिणाम घोषित

मुक्तिका पब्लिकेशन की सालभर चलने वाली प्रतिष्ठित लेखन की सबसे कठिन प्रतियोगिता राइटर ऑफ द ईयर सीज़न 3 वर्ष 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार विजेता बनी हैं डॉ. ऋषिका वर्मा, जो गढ़वाल, उत्तराखंड से हैं। द्वितीय एडवोकेट रविशा जो दुबई से हैं, तृतीय अंजलि विजय सक्सेना जो मुंबई से हैं, चतुर्थ मो. तालिब हुसैन जो लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वर्ष भर अद्भुत लेखन क्षमता, रचनात्मक सोच और कठिन से कठिन टास्क को पूरा करने की प्रतिबद्धता ने उन्हें यह सम्मान दिलाया।
इस प्रतियोगिता में लिखने से जुड़े बेहद चुनौतीपूर्ण टास्क दिए जाते हैं, जिनका स्तर हर राउंड के साथ बढ़ता जाता है। देश विदेश के लेखकों ने इसमें भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई।
इस सफल आयोजन के पीछे मुक्तिका पब्लिकेशन के फाउंडर अजय कुमार द्विवेदी (कानपुर, उत्तर प्रदेश) और को-फाउंडर ममता जायसवाल (छत्तीसगढ़) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अब राइटर ऑफ द ईयर सीज़न 4 के लिए रजिस्ट्रेशन खुले हैं। इच्छुक प्रतिभागी इस प्रतिष्ठित मंच का हिस्सा बनकर अपने लेखन कौशल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला सकते हैं।



