अंतर्राष्ट्रीय कलम के सशक्त हस्ताक्षर मंच की 14 दिसंबर की काव्य-गोष्ठी को लेकर पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय कलम के सशक्त हस्ताक्षर मंच की मासिक काव्य-गोष्ठी प्रति माह नियमित रूप से आयोजित की जाती है। इसी क्रम में दिसंबर माह की मासिक काव्य-गोष्ठी 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। काव्य-गोष्ठी की तैयारियों की समीक्षा एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से मंच के संस्थापक एवं अध्यक्ष विनोद वर्मा दुर्गेश की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों की गूगल मीट के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मंच के अधीक्षक डॉ. मधुकर राव लारोकर ‘मधुर’ ने काव्य-गोष्ठी की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि यह काव्य-गोष्ठी साहित्यिक गरिमा और उच्च स्तर की काव्य-प्रस्तुतियों का सशक्त मंच बनेगी। इस अवसर पर बताया गया कि काव्य-गोष्ठी के कार्यक्रम अध्यक्ष जयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार जे. पी. शर्मा होंगे, जबकि मुख्य अतिथि दिल्ली की वरिष्ठ साहित्यकार उषा सूद रहेंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय कानपुर की हिंदी शिक्षिका एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मीरा कनौजिया द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से होगा। स्वागत गीत मंच के कार्यक्रम संयोजक कपिल देव कृपाला प्रस्तुत करेंगे।

काव्य-गोष्ठी में देश-विदेश से अनेक प्रतिष्ठित कवि एवं कवयित्रियां अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। इनमें राजीव रावत (भोपाल), अवधेश कुमार श्रीवास्तव (उन्नाव, उत्तर प्रदेश), अंजनी कुमार चतुर्वेदी, नारायण नाथ योगी (नेपाल), ईश्वर चंद्र जायसवाल (उत्तर प्रदेश), सुखदेव शर्मा (बदायूं, उत्तर प्रदेश), संतोष मिश्रा ‘दामिनी’ (प्रयागराज), ज्योति कुमारी (नवादा, बिहार), मंजु शील, नीतू कुमारी ‘स्वाति’ (पटना, बिहार), कवि प्रमोद राणा (हापुड़, उत्तर प्रदेश), दुर्गेश खरे (शिकागो, अमेरिका), सुरभि गोयल (देहरादून, उत्तराखंड) एवं आर. स्नेही कनौजिया (नागपुर, महाराष्ट्र) शामिल हैं। काव्य-पाठ का विषय “मीठे बोल” रखा गया है। बैठक में मंच के संस्थापक अध्यक्ष विनोद वर्मा दुर्गेश ने कहा कि डॉ. मधुकर राव लारोकर ‘मधुर’ के कुशल निर्देशन में मंच निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कार्यकारी अध्यक्षा मनीषा लाठी, उपाध्यक्ष रूपा माला, सह-अध्यक्षा सुषमा जोशी रत्ती, व्यवस्थापिका दीपा शर्मा ‘उजाला’, महासचिव नरेंद्र सिंह, सचिव डॉ. संदीप चौहान ‘मोहन’ एवं कार्यक्रम संयोजक कपिल देव कृपाला के सहयोग की सराहना की।काव्य-गोष्ठी की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित कीं।




