हसम्पुरा में भोमिया भैरू जी के पौष बड़े का विशाल भंडारा, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

हंसराज लाखीवाल। नजऱ इंडिया 24
जयपुर। अजमेर रोड स्थित हसम्पुरा–भांकरोटा वार्ड संख्या 65 में भोमिया भैरू जी महाराज एवं भैरू महाराज के पौष बड़े का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोमिया भैरू जी को जिमाई हलवा प्रसादी अर्पित कर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें पौष माह के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी का आनंद लिया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव एवं मंदिर समिति के सदस्यों ने एकजुटता का परिचय देते हुए आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा भोमिया जी एवं भैरू जी महाराज को विधिवत भोग अर्पित कर की गई, तत्पश्चात सभी भक्तों को पंगत में बैठाकर प्रसादी कराई गई। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण करने के साथ-साथ मंदिर दर्शन का भी पुण्य लाभ प्राप्त किया।
आयोजन के अवसर पर मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया तथा आकर्षक श्रृंगार किया गया, जिससे संपूर्ण परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा। आयोजन समिति के अनुसार इस बार लगभग 200 किलो आटा, 90 किलो दाल, पर्याप्त मात्रा में देसी घी, एक क्विंटल चीनी सहित अन्य खाद्यान्न सामग्री का उपयोग किया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास के क्षेत्र में यह अब तक का सबसे बड़ा पौष बड़े का आयोजन रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में गांववासियों एवं अन्य श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग प्रदान किया, जिससे यह आयोजन भव्य और ऐतिहासिक रूप में संपन्न हुआ।




