माघ मास मेला में बालाजी खालसा का सेवा शिविर, रमेश शर्मा ने किया श्रद्धालुओं से सहयोग का आह्वान
सेवा और श्रद्धा का संगम: माघ मास में बालाजी खालसा का शिविर, रमेश शर्मा बताया—पुण्य लाभ का अवसर

चौंमू/सामोद। खेड़ापति बालाजी खालसा की ओर से प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी माघ मास मेला के अवसर पर सेवा शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है। शिविर के माध्यम से विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य माघ मास में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करना और सेवा भाव को सुदृढ़ करना है। रामदूत हनुमान मंडल के रमेश शर्मा ने बताया कि जो भी श्रद्धालुजन इस पुण्य कार्य में आर्थिक सहयोग कर पुण्यार्जन करना चाहते हैं, वे संस्था के सूत्रधार रमेश भाई से संपर्क कर सकते हैं। श्रद्धालुओं द्वारा प्रदत्त सहयोग राशि आगामी आंग्ल नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित श्री सुन्दरकाण्ड पाठ के अवसर पर पधारने वाले
महन्त श्री विजय रामदास जी महाराज
(उत्तराधिकारी साकेतधाम वासी,
परम पूज्य महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री प्रेमदास जी महाराज) को भेंट की जाएगी।
खेड़ापति बालाजी खालसा (चौंमू, सामोद) की ओर से सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से विनम्र आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस सेवा कार्य में सहयोग कर माघ मास के पुण्य लाभ के सहभागी बनें।




