जयपुर में धाकड़ सेवा समिति का स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह 24 अगस्त को

डॉ अमर सिंह धाकड़ / नज़र इंडिया 24 ब्यूरो चीफ
जयपुर।धाकड़ सेवा समिति की ओर से आगामी 24 अगस्त को स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन झोटवाड़ा स्थित श्याम मंदिर, पंडित की थड़ी, कालवाड़ रोड पर सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर होंगे।
समिति अध्यक्ष एवं पार्षद शेर सिंह धाकड़ ने बताया कि इस अवसर पर समाज के कक्षा 10वीं व 12वीं में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही काठैड़ क्षेत्र के बीपीएल परिवारों से नीट उत्तीर्ण कर सरकारी मेडिकल कॉलेज या एम्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की प्रथम वर्ष की शिक्षण शुल्क का वहन भी समिति करेगी।
समारोह में समाज की आर्थिक रूप से कमजोर एकल महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्हें एक मिक्सी और 1100 रुपये का उपहार भेंट कर सम्मान प्रदान किया जाएगा। अध्यक्ष शेर सिंह धाकड़ ने कहा कि समिति समाज के विकास और सेवा कार्यों के लिए निरंतर कार्यरत रहेगी।




