श्री धाकड़ समाज समिति जयपुर चुनाव: प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी, 28 सितंबर को मतदान
जयपुर। श्री धाकड़ समाज समिति जयपुर के 28 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची देर शाम जारी कर दी गई। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले विजय सिंह धाकड़ और महामंत्री पद के लिए नामांकन भरने वाले गजेंद्र सिंह धाकड़ ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अब अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें अजीत सिंह धाकड़, बच्चू सिंह धाकड़ और पदम सिंह धाकड़ शामिल हैं। अजीत सिंह धाकड़ को चुनाव चिन्ह ‘बेट/बल्ला’, बच्चू सिंह धाकड़ को ‘अंगूठी/रिंग’ और पदम सिंह धाकड़ को ‘एयर कंडीशनर/ए.सी.’ चिन्ह दिया गया है। महामंत्री पद के लिए भूदेव प्रसाद धाकड़ और पवन कुमार धाकड़ हैं। भूदेव प्रसाद धाकड़ का चुनाव चिन्ह ‘टोर्च’ जबकि पवन कुमार धाकड़ का ‘टेलीविजन’ चिन्ह रखा गया है। कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र सिंह धाकड़ (झाला) और शनिदेव उम्मीदवार हैं। राजेन्द्र सिंह का चुनाव चिन्ह ‘प्लास’ और शनिदेव का ‘हेट/टोपी’ चिन्ह रखा गया है। मतदाता इस चुनाव में नोटा विकल्प का भी प्रयोग कर सकते हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी बी.एल. धाकड़ (एडवोकेट) ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न होगा। उन्होंने समाज के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे निर्धारित समय पर मतदान केंद्र पहुंचें और अपने मत का सही प्रयोग करें। चुनाव अधिकारी एडवोकेट विकास धाकड़ और डॉ. ललिता धाकड़ ने कहा कि चुनाव अधिकारियों ने सभी प्रत्याशियों को वैध घोषित किया है और मतदान के लिए सभी तैयारियों की जानकारी दी है। मतदाताओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस अवसर का उपयोग समाज के हित में सक्रिय भागीदारी दिखाने के लिए करें।




