धर्म और समाज का संगम बनी देवदर्शन यात्रा, भव्य समापन समारोह आयोजित

जयपुर। विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित पंचदिवसीय देवदर्शन यात्रा का भव्य समापन मंगलवार को गढ़ परिसर स्थित श्री सीताराम जी के मंदिर में धर्ममय वातावरण के बीच सम्पन्न हुआ। पाँच दिन चली इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने विभिन्न तीर्थस्थलों के दर्शन कर दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया। समापन अवसर पर जनरल फैंसी फुटवियर स्टेशनरी व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन सैनी एवं पदाधिकारियों ने विप्र कल्याण बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी एवं प्रतिनिधि समूह का दुपट्टा एवं माल्यार्पण कर स्वागत-सम्मान किया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि धर्मयात्रा केवल दर्शन का माध्यम नहीं, बल्कि यह आत्मशुद्धि और समाज को एक सूत्र में बाँधने का पवित्र अवसर है। इस अवसर पर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अशोक सिंगोदिया, संगठन मंत्री कालूराम सैनी, प्रकाश जी सैनी, फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव बनवारी लाल शर्मा, प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश रीडर, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नारायण लाल शर्मा, महामंत्री रामलाल शेरावत, चोमू तहसील अध्यक्ष अशोक रेवड़का, मुकेश लालानी, चोमू नगर अध्यक्ष डॉ. सीताराम कुमावत, प्रशासनिक अधिकारी रमाशंकर शर्मा, योगेश शर्मा, पुजारी दीपक शर्मा, महेंद्र गठाला, भगवान सहाय जाखड़, हरि शंकर सैनी सहित अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।




