विद्यार्थियों को टी सी नहीं देने पर निजी स्कूल के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार। नज़र इंडिया 24
जयपुर। प्रदेश में निजी स्कूल संचालकों द्वारा विद्यार्थियों को विद्यालय छोड़ने पर दिए जाने वाले ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टी सी) नहीं देने और मनमानी वह हठधर्मिता करने की शिकायतें मिलने के बाद शिक्षा विभाग एक्शन मोड में आ गया है। शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर ऐसे विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए । शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों मुख्यालय माध्यमिक एवं प्रारंभिक को जारी किए दिशा निर्देश में कहा है की प्रदेश में गैर सरकारी अर्थात निजी विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को यथा समय टी सी जारी नहीं किए जाने के प्रकरण संज्ञान में आ रहे हैं इस क्रम में उक्त सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि अन्य विद्यालयों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को उनके माता-पिता व अभिभावकों द्वारा आवेदन पर टी सी जारी की जाए ताकि विद्यार्थी का अध्ययन निर्बाध रूप से जारी रह सके । टी सी जारी करने में आनाकानी और मनमानी करने वाले गैर सरकारी विद्यालयों के खिलाफ राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989, नियम 1993 संशोधित नियम 2011 के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित करें।विदित है की निजी स्कूल संचालकों द्वारा विद्यालय छोड़कर अन्य विद्यालय में जाने वाले छात्रों को अपने यहां से छोड़ना नहीं चाहते ऐसे में टीसी देने में आनाकानी करते हैं और कई बार विद्यार्थी की कोई फीस या कोई अन्य कारण होने पर भी वह विद्यार्थी को टी सी जारी नहीं करते हैं । इसके पीछे निजी विद्यालयों के संचालकों का मूल उद्देश्य फीस के रूप में और अन्य खर्चो के रूप में विद्यार्थियों के अभिभावकों से वसूली जाने वाली मोटी कमाई खत्म होना होता है।




