Uncategorized

ज्ञान विहार स्कूल, मालवीय नगर डी‑ब्लॉक का वार्षिक समारोह आवर्तन – युगों के माध्यम से भारत की यात्रा” 6 दिसंबर 2025 को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

सुनीता त्रिपाठी अजय। नज़र इंडिया 24 – ब्यूरो चीफ

लगभग 500 विद्यार्थियों ने नृत्य‑नाटक के माध्यम से भारत के गौरवशाली अतीत से लेकर आज की तकनीकी‑सांस्कृतिक प्रगति तक की कहानी को मंच पर जीवंत किया। कार्यक्रम की शुरुआत NCC और बैंड की धुनों से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने प्रेरणादायक भाषण दिया। उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर ऐसे संस्कारों का बीजारोपण करें, जिससे हमारे बच्चे न केवल पढ़ाई में आगे बढ़ें, बल्कि संवेदनशील और दयालु बनें। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुधांशु (चीफ मेंटर) ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की। डायरेक्टर कनिष्क शर्मा ने AI में अग्रणी संस्थान बनने की आकांक्षा व्यक्त की और सामाजिक बदलाव के लिए सामूहिक प्रयासों की अपील की। प्रधानाचार्य डॉ. ऋत्विज गौड़ ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर मेधावी छात्रों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्रों से सम्मानित किया।
रेनू’शबदमुखर* ने बताया कि कार्यक्रम का एक आकर्षण पेरेंट्स कोक्रिएशन भंगड़ा नृत्य रहा, जिसे सभी ने खूब सराहा। इससे पहले विद्यार्थियों द्वारा तैयार आर्ट, फ्रेंच और मेंटल वेल‑बीइंग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया, जिसमें बच्चों की कलात्मक प्रतिभा की प्रशंसा हुई।समारोह में वेदों के मंत्रोच्चार और प्राचीन नृत्यों से शुरुआत हुई, फिर “डिजिटल इंडिया”, “अंतरिक्ष अनुसंधान” और “युवा शक्ति” पर आधारित प्रस्तुतियों ने आधुनिक भारत के उज्ज्वल भविष्य का संदेश दिया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ समापन हुआ।इस प्रकार ज्ञान विहार स्कूल का वार्षिक उत्सव सभी के लिए प्रेरणा और उत्सव का अवसर बन गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!